October 15, 2025

‘तरंग- 2025’ : ड्यूटी और संस्कृति का सन्मान, संगीतमय उत्साह का अभिमान; कार्यक्रम के तहत ‘अजय अतुल लाइव’ संगीत रजनी मनोरंजन कार्यक्रम

पुणे, 13 फेब्रुवारी 2025 : पुणे शहर पुलिस आयुक्तालय के तहत पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिस अधिकारी व कांस्टेबल हमेशा विभिन्न तरह के बंदोबस्त, चुनाव, मोर्चा, अधिवेशन, ड्यूटी पर तैनात रहते है. पुलिस अधिकारियों/कांस्टेबल के साथ उनका परिवार भी तनाव में रहता है. वर्ष २०२४ में हुए लोकसभा/विधानसभा चुनाव के विभिन्न महत्वपूर्ण बंदोबस्त, वीवीआईपी दौरे में व्यस्त रहे पुलिस अधिकारियों व कांस्टेबल को अपने परिवार के साथ आनंद का वक्त गुजारने का मौका मिल सके व उत्साह का वातावरण मिले इसके लिए पुलिस आयुक्त पुणे शहर के कांसेप्ट पर तरंग-२०२५ मनोरंजन कार्यक्रम १५/२/२०२५ की शाम ५.3० से १० बजे तक पुलिस मुख्यालय शिवाजीनगर पुणे में आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम के प्रायोजक पुनीत बालन ग्रुप के अध्यक्ष युवा उद्यमी पुनीत बालन है.

तरंग-२०२५ कार्यक्रम के चीफ गेस्ट के तौर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री तथा पुणे के पालक मंत्री अजीत पवार, मुरलीधर मोहोल (केंद्रीय राज्यमंत्री, सहकार व नागरिक उड्डयन), चंद्रकांत पाटिल (मंत्री उच्च व तकनीकी शिक्षा, संसदीय कार्य), माधुरी मिसाल ( राज्यमंत्री नगरविकास, परिवहन, सामाजिक न्याय, मेडिकल शिक्षा, अल्पसंख्यक विकास व औकाफ) व अन्य लोग उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम के तहत ‘अजय अतुल लाइव’ संगीत रजनी मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है. बॉलीवुड व मराठी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार इस मौके पर उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम में पुणे शहर की सभी शांतता कमेटी / मुहल्ला कमेटी के सदस्य व अन्य महत्वपूर्ण लोग और सभी प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संपादक व प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है.